सैमसंग फ़ाइनेंस प्लस लाए हैं घर परसैमसंग फोन की डिलीवरी
दुनियाँ की सबसे बड़ी मोबाइल बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने ये ऐलान किया है की, अब उसके ग्राहक घर बैठे उसके मोबाइल हैंड सेट्स खरीद सकेंगे जो कई इस Lockdown की वजह से नहीं खरीद पा रहे थे। इसके लिए सैमसंग Home Delivery की सुविधाएं भी देगा. अगर किसी को Finance की सुविधा चाहिए तो वो भी ग्राहक को घर बैठे मिल सकेगी.
सैमसंग फ़ाइनेंस
सैमसंग अपने ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए, उनके लिए पहली बार लाया है सैमसंग फ़ाइनेंस इस सुविधा में सैमसंग अपने ग्राहकों को आसान वित्तीय मदद digitally मुहैया करवाएगा। जिसकी सहायता से ग्राहक अपना सैमसंग गैलेक्सी फोन आसान किस्तों में खरीद सकेंगे.
किन शहरों में उपलब्ध होंगी सुविधा
सैमसंग Finance के सुविधा फिलहाल देश के 300 शहरों में उपलब्ध है, इन शहरों में ये सुविधा लगभग 12000 डीलरों के पास उपलब्ध है, मगर अब ग्राहक इस सुविधा का लाभ अपने स्मार्ट फोन पर भी उठा सकता है। जिससे उसको डीलरशिप ढूँढने और उसके पास तक जाने की ज़रूरत नहीं होगी.
ऐसे करे सैमसंग Finance+ का इस्तेमाल
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए सबसे पहले तो आपको आपके निजदीकी सैमसंग डीलर के पास जाना होगा, या उससे संपर्क करना होगा। उसके यहाँ से आपके घर सैमसंग का कर्मचारी आएगा जो आपकी KYC करेगा साथ ही आपका credit score चेक करेगा, जिसके बाद आप इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे ये सारी प्रक्रिया digitally की जाएगी।
इस सुविधा की अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते है। 18005727727 or support@samsungsure.freshdesk.com
Samsung Galaxy Mobile Price in India
ReplyDelete