housewives ghar baithe kaise kamaye

Money earning ideas for housewives in hindi 

housewives-ghar-baithe-kaise-kamaye


एक ज़माना था, जब लोग औरतों को घर की चारदीवारी में बंद रखते थे। उनके लिए जैसे घर के बाहर कोई दुनियाँ नहीं होती थी। मगर फिर धीरे धीरे समय बदला और आज ऐसा समय आ गया है की, हर क्षेत्र में आपको औरतों की मौजूदगी नज़र आएगी। मगर आज भी कुछ ऐसी औरतें होती हैं जो अकसर शादी हो जाने के बाद घर परिवार और बच्चों के देखभाल के लिए अपनी काम काजी ज़िंदगी से दूर हो जाती हैं। मगर उनमें कुछ करने की उम्मीद रहती है, वो भी चाहतीं हैं की, वो भी कुछ काम करें और अपने परिवार की तरक्की में हाथ बटाए, उनके लिए हैं कुछ तरीके (money earning ideas for housewives) जिन से वो अपने घर में बैठ कर अपनी सुविधा अनुसार काम कर सकती हैं, और पैसे भी काम सकती हैं।

 

Youtube videos

housewives-ghar-baithe-kaise-kamaye


जैसा की आप जानती हैं की, आजकल videos कितनी देखी जाती हैं। आपने भी कई बार youtube पर किसी dish की विडियो देखकर उसको अपने घर में बनाया होगा, और उस विडियो को Like किया होगा दोस्तो के साथ share किया होगा और उस channel को Subscribe किया होगा बस यही Model है, youtube का। 

            आप भी इस तरह youtube पर अपना कोई chennal बना सकतीं हैं, और उससे आप पैसे कमा सकतीं हैं, ज़रूरी नहीं की आप भी अपने youtube channel पर किसी dish की recipy share करें। आप अपने हिसाब से कुछ भी कर सकतीं है, अपने chennal पर जैसे को हो सकता है आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी हो तो आप उस विषय के बारे में अपने chennal पर बात कर सकती है, या हो सकता है आपको कविता (Poems) लिखने का शौक हो आप अपनी कवितायें अपने chennal पर share कर सकतीं है। ऐसा नहीं की आपने आज कोई channel बनाया youtube पर और कल से आपको पैसे मिलने लगेंगे उसमें ज़रा समय लगता है, आपको channel कैसे बनाना है उसके लिए मैंने ये विडियो डाला है, जिसको आप देख कर समझ सकतीं है की ,कैसे youtube channel बनाया जाता है और कैसे उस से पैसे कमाए जाते हैं।


Video Courtesy - Ishan Monitor (youtube)

 

Online Book Publish/ Blogging 

housewives-ghar-baithe-kaise-kamaye


ऐसा भी हो सकता है की, आपको किताबें पढ़ने का शौक हो और साथ ही साथ आप लिख भी लेती हैं। मगर कभी आपने इस बारे में सोचा नहीं या हो सकता है, आपने ये सोचा होगा की लिख के क्या फ़ायदा अगर ये कहीं छपे ही नहीं। तो आपके लिए ऐसे बहुत से Platform आज Online उपलब्ध है, जो आपकी किताब online ही Publish कर देती हैं, और आपको उसके बदले में पैसे मिलते हैं। उन सब में सबसे बड़ा नाम है Amazon की kindle जहां वो आपकी E-Book Publish करते हैं। आप अपना blog भी तैयार कर सकती हैं जहां आपके Article पर विज्ञापन आते हैं और आपको उसके बदले मे पैसे मिलते हैं, तो जगाइए अपने अंदर की लेखिका को और दिखाइए दुनियाँ को अपने कलम की ताकत।

 

Catering Services

housewives-ghar-baithe-kaise-kamaye


आपको खाना बनाने का शौक है, और आपके परिवार के सदस्य और आपके रिश्तेदार आपके खाने की तारीफ करते नहीं थकते। आप मन ही मन खुश होती हैं, अपनी इस कला से तो अगर आप चाहती हैं की, आपको घर बैठे आपकी इस कला से कुछ पैसे कमाने का मौका मिल जाए तो आप Catering का काम कर सकतीं हैं।ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो अपने घर से बाहर होते हैं, यानि दूसरे शहर में होते हैं कोई पढ़ाई के सिलसिले में तो कोई काम काज के सिलसिले में। और उन्हे चाहिए होता है, घर में बना खाना उन सबको तलाश होती है। एक अच्छी Catering Service की आप उनको उनके पसंद के हिसाब से खाना बना के दें उसके बदले में वो आपको पैसे देंगे। शुरुवाती दिनों में आप ये काम अकेले कर सकतीं है, उसके बाद जब आपका काम बढ़ जाए तो किसी और ज़रूरतमंद को आप अपने काम में हाथ बताने के लिए नौकरी पर रख सकती हैं। देखिये आपके शौक ने क्या क्या सवाल हल कर दिये, एक तो आपको काम मिल गया घर बैठे दूसरे आपने किसी ऐसे इंसान की मदद की जो घर का खाना ढूंढ रहा था, अंजान शहर में और आपने किसी को रोजगार भी दे दिया।

 

Hand Made Craft


housewives-ghar-baithe-kaise-kamaye


ऐसी बहुत सी औरतें होती हैं, जिन्हे अलग अलग कामों में महारत हासिल होती है। जैसे किसी को सिलाई कढ़ाई का शौक होता है, किसी को painting का शौक होता है, किसी को कुछ शौक होता है। और वो उस शौक को पूरा करने के लिए कुह न कुछ अपने और अपने शौक के हिसाब से करती भी रहतीं हैं, और ऐसे भी लोग होते हैं, जो  Hand Made Craft के शौकीन होते हैं, वो चाहते हैं की उनके घर में किसी सजावट की चीज़ हो तो वो हो हाथों से बनी हुई हो, वो उसकी तलाश कभी Online करते हैं, या कभी की दुकान में जाकर पता करते हैं। अगर आप इस तरह की किसी चीज़ को बना सकती हैं, तो आप Amazon के साथ काम कर सकती हैं। जहां ऑनलाइन आपके सामान की बिक्री होगी और आपको उसके पैसे मिलेंगे। या फिर आप अपने शहर के किसी दुकान से संपर्क कर सकतीं है, आप उन्हे उनकी ज़रूरत और  मांग के हिसाब से सामान बना कर दें, और वो उसके बदले में आपको पैसे देंगे। ये है शौक को रोजगार में बदलने का सही तरीका।

 

 

Wedding Planner

housewives-ghar-baithe-kaise-kamaye


आजकल के दौर में शादियों मे होने वाली झंझटों से लोग बहुत घबराते हैं, क्योंकि आजकल किसी के पास समय नहीं की वो पहले के समय जैसे शादि कर सके। सबके पास समय की कमी है, और आप तो जानती हैं शादियों मे कितनी रस्में होती है। उसमें कितना समय लगता है, और क्या क्या इंतेजाम करना पड़ता है। लोगों की इन्ही सब परेशानियों का हल करते हैं, Wedding Planner ये भी आप कर सकतीं हैं।


Beauty Parlor

 

housewives-ghar-baithe-kaise-kamaye

आप को अगर Fashion का शौक है, आप खुद को सजाने और सवारने का तरीका आता है, तो आप इस Filed में भी खुद को कामयाब कर सकती हैं। आप अपना Beauty Parlor चला सकतीं हैं, जहां आप महिलाओं की उनके हिसाब और उनकी ज़रूरत के हिसाब से तैयार कर सकतीं है। जैसे उनके बालों की देखभाल उनका Skin Care आदि आपको इस काम के लिए बस थोड़ी Training की ज़रूरत होगी, उसके बाद आप थोड़ी सी लागत से इस काम को शुरू कर सकतीं हैं।

 

Day Care Centre

 

housewives-ghar-baithe-kaise-kamaye


ऐसे बहुत से Parents होते हैं, जो Husband- Wife दोनों काम करने के लिए घर से बाहर जाते हैं। उनके पीछे रह जाते हैं, उनके बच्चे जिनकी उनको देखभाल करनी होती है। इस काम के लिए उन्हे तलाश होती है अपने घर के आसपास एक अच्छे से Day Care Centre की,  जहां आप उनके बच्चों का सुबह से लेकर शाम तक खयाल रखेंगी, जिसके बदले आप उन Parents को अपनी fees charge करेंगी। इस तरह उनकी समस्या का भी समाधान हो जाएगा, और आपकी आमदनी भी हो जाएगी।


 

आजकल के इस दौर में एक आदमी की कमाई से कुछ नहीं हो सकता आपको भी उनके साथ आना होगा और उनका हाथ बटाना होगा तभी आपका परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेगा आप अपने बच्चों को एक अच्छी ज़िंदगी और अच्छी शिक्षा दे सकेंगे अगर आप भी चाहती हैं एक सुनहरा भविष्य तो आज से अपने शौक को एक कदम और बढ़ा कर उसको अपने रोजगार में बदल दीजिये आपके भविष्य के लिए शुभकामनाए...

kaise karen online railway ki ticket book | irctc online

IRCTC क्या है ?


irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare

IRCTC  मतलब Indian Railway Catering and Tourism Corporation  भारतीय रेल्वे की एक बहुत ही महत्वपूर्ण शाखा है, ये मुख्यतः यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए बनाई गई है। IRCTC के माध्यम यात्री अपनी यात्रा के लिए ना सिर्फ रेल्वे की टिकट बूक कर सकते हैं, बल्कि वो flights की टिकट भी बूक कर सकते हैं।और साथ ही वो अपनी पूरी यात्रा को Manage भी कर सकते हैं, जैसे यात्रा के दौरान खाने पीने का इंतेज़ाम Hotels की Booking वगैरह वो भी अपने घर पर या अपने ऑफिस जहां से आप चाहें इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। बस आपको चाहिए एक mobile, laptop या computer और उसमे चाहिए Internet का Connection और IRCTC में आपका एक Account। जो कैसे बनाना है, उसकी जानकारी आपको इस Article में मिलेगी।

कब हुआ IRCTC का गठन


irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare


IRCTC का गठन 27 सितम्बर 1999 के दिन हुई थी, और 1 मई सन 2008 के दिन इसको भारत के मिनी रत्न कंपनी का दर्जा मिला था। IRCTC का पूरा कारोबार टीका हुआ है। रेल्वे के कारोबार पर जब रेल्वे का कारोबार बढ़ता है तो IRCTC का कारोबार भी बढ़ता है, और जब जब रेल्वे के कारोबार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। तो IRCTC के कारोबार पर भी प्रभाव पड़ता है।


IRCTC में Account कैसे बनाए ?


irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare


अगर आप भी IRCTC की website से अपनी यात्रा के लिए टिकट book करना चाहते हैं, तो आपको IRCTC मे Account बनाना पड़ेगा। आइये जान लेते हैं, की कैसे बनाए IRCTC में Account
            सबसे पहले आपको अपने Mobile या Laptop जो आपके पास हो उसके Chrome Browser में जाकर Type करना होगा www.irctc.co.in फिर आपको वहाँ इस तरह का page दिखाई देगा ,जहां आपको अपने आप को Register करना पड़ेगा।

irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare




How to Register on IRCTC


www.irctc.co.in के site पर कैसे करें खुद को Register समझिए क्रमवार

irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare



  • IRCTC में अपना अकाउंट बनाने के लिए आपकी Mail ID और आपका Phone नंबर होना बहुत ज़रूरी है।
  • सबसे पहले आपको अपना User Name चुनना होगा जो की पहले से IRCTC में रजिस्टर न किया गया हो।
  • उसके बाद आपको अपना एक Password बनाना होगा।
  • फिर आपको आपका Password एक बार और type करना होगा।
  • फिर आपको एक Security Question चुनना हो।
  • फिर आपको उस Security Question का Answer देना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन करना होगा।

आपकी व्यक्तिगत जानकारी

  • आपका नाम वो नाम जो आपने अपने आधार कार्ड में दिया है उसको ही type करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने लिंग (Sex) संबन्धित जानकारी देनी होगी जैसे की महिला / पुरुष आदि।
  • उसके बाद आपको अपने जन्म दिन की जानकारी देनी होगी।
  • उसके बाद आपको अपने आजीविका की जानकारी देनी होगी जैसे जैसे आप क्या काम करते हैं सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी आदि।
  • उसके बाद आप शादी शुदा हैं की नहीं इसकी जानकारी देनी होगी।
  • उसके बाद आप किस देश के निवासी हैं उनकी जानकारी आपको देनी होगी।
  • उसके बाद आपको अपना mail id देना होगा।
  • उसके बाद आपको आपका Mobile Number देना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने स्थायी निवास की जानकारी देनी होगी।
  • उसके बाद आपको IRCTC के नियम और शर्तों को tick करना होगा।
  • उसके बाद आपको जहां Register लिखा हुआ होगा, वहाँ Click करना होगा बस अब आप का अकाउंट तैयार है Online Ticket Book करने के लिए।
  • आपको उसकी पेज में जाना होगा जहां से आपने Register किया था। वही आपको मिलेगा Login बस अपने User ID और Password से login कीजिये, और कीजिये अपने हिसाब और जरूरत के हिसाब से Online Ticket Book

कैसे करते हैं Online Ticket Booking IRCTC से


आपको फिर www.irctc.co.in के site पर जाना होगा, वहाँ आपको अपनी User Id और Password का उपयोग करना है Login करने के लिए। आपको इस तरह का एक नया पेज मिलेगा जहां आपको आपकी User Id और Password की जानकारी देनी होगी, उसके बाद आपको Login पर Click करना है। 
irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare


जैसे ही आप Login पर Click करेंगे, आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जहां आपको ये जानकारी देनी होगी की, आप कहाँ से कहाँ तक का सफर करना चाहते हैं। उसके बाद आपको ये जानकारी देनी होगी की, आप किस Date को अपना सफर करना चाहते हैं। उसके बाद आपको ये जानकारी देनी होगी की, आप Train की कौन सी Class में सफर करना चाहते हैं। जैसे AC और Non AC उसके बाद  आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा

irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare



 जहां आपको आपके Train और Seat के Availability की जानकारी मिलेगी अगर सब कुछ सही रहा आपके हिसाब से तो आप Ticket Book कर सकते हैं आपको उसके लिए Check Availability का Option दिखेगा जहां आपको Click करना है उसके बाद आपको पता चलेगा की उस Date में उस Train के उस Class में Seat Available है की नहीं और अगर नहीं है तो क्या स्थिति है यानी Waiting कितनी है RAC कितना है अगर आपको सही लगता है तब आप Ticket Book कर सकते हैं उसके नीचे ही आपको Book का Option नज़र आएगा जिसको Click करते ही 
आप इस पेज में आ जाएंगे जहां आपको यात्री न नाम उम्र पता लिंग वगैरह की जानकारी देनी होगी 
irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare



यहाँ आपको आपका Mobile Number भी डालना होगा, वो Number जिसपर आप चाहते हैं की, आपके Ticket की जानकारी का Message आए इन सब जानकारी को देने के बाद आपको Payment करने के लिए दूसरे पेज में जाना होगा जो की कुछ इस तरह का होता है।
 
irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare


फिर जैसे ही आप Payment कर देते हैं Online जाकर, वैसे ही आपका Ticket आपको mail के ज़रिये और आपके दिये Mobile Number पर Message के ज़रिये आपको मिल जाता है। जिसका आप चाहे तो Print Out ले लें, या तो ये जो Message आपको मिला Mobile पर उसको दिखा कर भी सफर कर सकते हैं। 



नोट  - 
  • यात्रा के दौरान अपने Ticket का Print Out या Mobile पर जो Message आए हमेशा रखना चाहिए. 
  • यात्री के पास यात्रा के दौरान सरकार द्वारा जारी कोई न कोई पहचान पत्र ज़रूर होना चाहिए.







Kya hai Alternative Pubg ka | Call of Duty | Fortnite | Free Fire|

Kya hai Alternative of Pubg ka 

alternative-of-pubg-call-of-duty-fortnite-free-fire


भारत सरकार ने सैकड़ों चाइनिस Apps पर भारत में प्रतिबंधित कर दिया है, जिसके चलते अब आप बहुत से अपने प्रिय apps का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। उन्ही apps में से एक था, Pubg Game जो की अब आप न install कर सकेंगे न ही खेल सकेंगे। अपने PC या Mobile पर जोकि बहुत ही लोकप्रिय Game था, भारत में लगभग सभी के मोबाइल पर ये Game आपको देखने के लिए मिल जाता। वो सब अब उदास हैं, जो इस खेल को खेला करते थे। मगर उनके लिए एक अच्छी खबर ये है की, आप Pubg तो नहीं खेल सकेंगे मगर उसके जैसे कई सारे खेल हैं यानि Alternative of Pubg, जो आप खेल सकते हैं ये हैं उन Games की लिस्ट।


Call of  Duty : Mobile

Fortnite 

Garena Free Fire : Rampage 

Battle Lands Royale 



Call of  Duty : Mobile

alternative-of-pubg-call-of-duty-fortnite-free-fire


 कॉल ऑफ ड्यूटी को सन 2019 मे Launch किया गया था, तब से इसकी लोकप्रियता दिन ब  दिन बढ़ती जा रही थी। Pubg के बाद यही एक Game ही जिसे लोगों ने बहुत सराहा है, इसमें जो Graphics का इस्तेमाल किया गया है। वो लाजवाब है इस Game मे First Person Shooter होता है, साथ ही इसमें Battle Royale Mode भी है। कई तरह के Map हैं, जो खेलेने वाले के रोमांच को और बढ़ा देते हैं। इस Game में नए नए Updates आते हैं। जिससे इसको खेलेने वाले में रोमांच बना रहता है। 


Fortnite 

alternative-of-pubg-call-of-duty-fortnite-free-fire


दुनियाँ में Pubg के बाद शायद सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला ये खेल है, Fortnite इस Game की सबसे अच्छी बात ये है की, ये Cross Platform को Support करता है। इस Game का Visual और Gameplay Pubg से बिलकुल अलग है, खेलने वालों को इस खेल में Build Machanic भी मिलता है। जिसमे आप अपनी सुरक्षा के लिए किले दीवारें छत और फर्श भी बना सकते हैं। 


Garena Free Fire : Rampage 

alternative-of-pubg-call-of-duty-fortnite-free-fire


ये भी एक लोकप्रिय Game हैं लगभग 100 मिलियन downlods के बाद भी ये उतना प्रचलित नहीं है। जितना की अन्य Games हैं, आप अगर Pubg खेलते हैं तो आपको ये खेल जाना पहचाना लगेगा। इसमें आप 10 मिनट से ज़्यादा नहीं खेल सकते, और एक समय में केवल 50 लोग खेल सकते हैं।


Battle Lands Royale 

alternative-of-pubg-call-of-duty-fortnite-free-fire


इस Game को खेलने में आपको बहुत ज़्यादा मज़ा आने वाला है, अगर आप इस Game को खेलते हैं। ये Game Top Down Viwe के साथ अपने अलग तरह के स्टाइल के लिए प्रचलित है, एक साथ इस खेल को बस 32 लोग ही खेल सकते हैं। 


अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो आप इसको Share भी कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ.




 

fau-g kya hai | fau-g game | Release date | fau-g kahan se download hoga

FAU-G

fau-g-kya-hai-fau-g-game-release-date


भारत सरकार ने Pubg समेत कुल 118 app पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद इन apps और Pubg खेलने वालों में काफी निराशा है। जिसको देखते Bollywood अभिनेता अक्षय कुमार ने ऐलान किया की वो FAU-G लाएँगे भारतियों के लिए।

FAU-G गेम क्या है ?


fau-g-kya-hai-fau-g-game-release-date


FAU-G का फूल फॉर्म है, Fearless and United Guards ये भी एक युद्ध की पृष्ट भूमि पर बना Game है, जिसको android और  iOS दोनों तरह के मोबाइल फोन पर Download किया जा सकेगा और खेला जा सकेगा। इस से जो भी Income आएगी उसका 20 % भारत के वीर ट्रस्ट को जाएगा, ये भारतिए सेना के वीर सैनिकों की एक संस्था है।  FAU-G भी Pubg की तरह ही Multipleyar Game होगा, जिसको भारत में ही बनाया जाएगा बंगलुरु की एक कंपनी nCORE इस Game को बनाएगी, अक्टूबर के आखरी दिनों में इस game के आने की उम्मीद है। अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मुहिम के तहत इस FAU-G game को पेश किया है। 


FAU-G को कौन बना रहा है ?


fau-g-kya-hai-fau-g-game-release-date



भारतीय खेल उद्योग के दिग्गज कहे जाने वाले nCORE बेंगलुरु के विशाल गोंडल FAU-G Game को Develop कर रहे हैं, जो फिलहाल वियरेबल निर्माता GOQii के CEO हैं, अभी ये खुलासा नहीं किया गया है की, इस Game का PC Version बन रहा है की नहीं। अभी इस Game को सिर्फ Mobile Phone पर ही खेला जा सकेगा, विशाल गोंडल ने सन 1999 में India Games की स्थापना की थी। और सन 2011 में India Games को Disney को बेच दिया था, सन 2019 मे मार्च महीने में उन्होने nCORE की स्थापना की, और इस Startup को एक स्ट्रैटेजिक एडवाइज़र के रूप में सपोर्ट कर रहे हैं।

Top 5 smartwatches for Indian youngsters

Top 5 smartwatches for Indian youngsters आज कल का दौर है,   Smartness का जहां हर बात पे ज़ोर दिया जाता है।  Smart होने का जैसे Smart Phone , ...