kaise karen online railway ki ticket book | irctc online

IRCTC क्या है ?


irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare

IRCTC  मतलब Indian Railway Catering and Tourism Corporation  भारतीय रेल्वे की एक बहुत ही महत्वपूर्ण शाखा है, ये मुख्यतः यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए बनाई गई है। IRCTC के माध्यम यात्री अपनी यात्रा के लिए ना सिर्फ रेल्वे की टिकट बूक कर सकते हैं, बल्कि वो flights की टिकट भी बूक कर सकते हैं।और साथ ही वो अपनी पूरी यात्रा को Manage भी कर सकते हैं, जैसे यात्रा के दौरान खाने पीने का इंतेज़ाम Hotels की Booking वगैरह वो भी अपने घर पर या अपने ऑफिस जहां से आप चाहें इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। बस आपको चाहिए एक mobile, laptop या computer और उसमे चाहिए Internet का Connection और IRCTC में आपका एक Account। जो कैसे बनाना है, उसकी जानकारी आपको इस Article में मिलेगी।

कब हुआ IRCTC का गठन


irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare


IRCTC का गठन 27 सितम्बर 1999 के दिन हुई थी, और 1 मई सन 2008 के दिन इसको भारत के मिनी रत्न कंपनी का दर्जा मिला था। IRCTC का पूरा कारोबार टीका हुआ है। रेल्वे के कारोबार पर जब रेल्वे का कारोबार बढ़ता है तो IRCTC का कारोबार भी बढ़ता है, और जब जब रेल्वे के कारोबार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। तो IRCTC के कारोबार पर भी प्रभाव पड़ता है।


IRCTC में Account कैसे बनाए ?


irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare


अगर आप भी IRCTC की website से अपनी यात्रा के लिए टिकट book करना चाहते हैं, तो आपको IRCTC मे Account बनाना पड़ेगा। आइये जान लेते हैं, की कैसे बनाए IRCTC में Account
            सबसे पहले आपको अपने Mobile या Laptop जो आपके पास हो उसके Chrome Browser में जाकर Type करना होगा www.irctc.co.in फिर आपको वहाँ इस तरह का page दिखाई देगा ,जहां आपको अपने आप को Register करना पड़ेगा।

irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare




How to Register on IRCTC


www.irctc.co.in के site पर कैसे करें खुद को Register समझिए क्रमवार

irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare



  • IRCTC में अपना अकाउंट बनाने के लिए आपकी Mail ID और आपका Phone नंबर होना बहुत ज़रूरी है।
  • सबसे पहले आपको अपना User Name चुनना होगा जो की पहले से IRCTC में रजिस्टर न किया गया हो।
  • उसके बाद आपको अपना एक Password बनाना होगा।
  • फिर आपको आपका Password एक बार और type करना होगा।
  • फिर आपको एक Security Question चुनना हो।
  • फिर आपको उस Security Question का Answer देना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन करना होगा।

आपकी व्यक्तिगत जानकारी

  • आपका नाम वो नाम जो आपने अपने आधार कार्ड में दिया है उसको ही type करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने लिंग (Sex) संबन्धित जानकारी देनी होगी जैसे की महिला / पुरुष आदि।
  • उसके बाद आपको अपने जन्म दिन की जानकारी देनी होगी।
  • उसके बाद आपको अपने आजीविका की जानकारी देनी होगी जैसे जैसे आप क्या काम करते हैं सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी आदि।
  • उसके बाद आप शादी शुदा हैं की नहीं इसकी जानकारी देनी होगी।
  • उसके बाद आप किस देश के निवासी हैं उनकी जानकारी आपको देनी होगी।
  • उसके बाद आपको अपना mail id देना होगा।
  • उसके बाद आपको आपका Mobile Number देना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने स्थायी निवास की जानकारी देनी होगी।
  • उसके बाद आपको IRCTC के नियम और शर्तों को tick करना होगा।
  • उसके बाद आपको जहां Register लिखा हुआ होगा, वहाँ Click करना होगा बस अब आप का अकाउंट तैयार है Online Ticket Book करने के लिए।
  • आपको उसकी पेज में जाना होगा जहां से आपने Register किया था। वही आपको मिलेगा Login बस अपने User ID और Password से login कीजिये, और कीजिये अपने हिसाब और जरूरत के हिसाब से Online Ticket Book

कैसे करते हैं Online Ticket Booking IRCTC से


आपको फिर www.irctc.co.in के site पर जाना होगा, वहाँ आपको अपनी User Id और Password का उपयोग करना है Login करने के लिए। आपको इस तरह का एक नया पेज मिलेगा जहां आपको आपकी User Id और Password की जानकारी देनी होगी, उसके बाद आपको Login पर Click करना है। 
irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare


जैसे ही आप Login पर Click करेंगे, आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जहां आपको ये जानकारी देनी होगी की, आप कहाँ से कहाँ तक का सफर करना चाहते हैं। उसके बाद आपको ये जानकारी देनी होगी की, आप किस Date को अपना सफर करना चाहते हैं। उसके बाद आपको ये जानकारी देनी होगी की, आप Train की कौन सी Class में सफर करना चाहते हैं। जैसे AC और Non AC उसके बाद  आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा

irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare



 जहां आपको आपके Train और Seat के Availability की जानकारी मिलेगी अगर सब कुछ सही रहा आपके हिसाब से तो आप Ticket Book कर सकते हैं आपको उसके लिए Check Availability का Option दिखेगा जहां आपको Click करना है उसके बाद आपको पता चलेगा की उस Date में उस Train के उस Class में Seat Available है की नहीं और अगर नहीं है तो क्या स्थिति है यानी Waiting कितनी है RAC कितना है अगर आपको सही लगता है तब आप Ticket Book कर सकते हैं उसके नीचे ही आपको Book का Option नज़र आएगा जिसको Click करते ही 
आप इस पेज में आ जाएंगे जहां आपको यात्री न नाम उम्र पता लिंग वगैरह की जानकारी देनी होगी 
irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare



यहाँ आपको आपका Mobile Number भी डालना होगा, वो Number जिसपर आप चाहते हैं की, आपके Ticket की जानकारी का Message आए इन सब जानकारी को देने के बाद आपको Payment करने के लिए दूसरे पेज में जाना होगा जो की कुछ इस तरह का होता है।
 
irctc-se-online-ticket-book-kaise-kare


फिर जैसे ही आप Payment कर देते हैं Online जाकर, वैसे ही आपका Ticket आपको mail के ज़रिये और आपके दिये Mobile Number पर Message के ज़रिये आपको मिल जाता है। जिसका आप चाहे तो Print Out ले लें, या तो ये जो Message आपको मिला Mobile पर उसको दिखा कर भी सफर कर सकते हैं। 



नोट  - 
  • यात्रा के दौरान अपने Ticket का Print Out या Mobile पर जो Message आए हमेशा रखना चाहिए. 
  • यात्री के पास यात्रा के दौरान सरकार द्वारा जारी कोई न कोई पहचान पत्र ज़रूर होना चाहिए.







No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Top 5 smartwatches for Indian youngsters

Top 5 smartwatches for Indian youngsters आज कल का दौर है,   Smartness का जहां हर बात पे ज़ोर दिया जाता है।  Smart होने का जैसे Smart Phone , ...