लॉकडाउन में घर पर बैठे बैठे कर सकते हैं ये सब काम
कोरोना महामारी के इस काल में हर एक अपने अपने घरों में
बैठा हुआ है, क्या बच्चे क्या जवान क्या बुजुर्ग जब तक
कोई बहुत ज़रूरी काम नहीं है । लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं, कुछ दिन सबने अपने अपने शौक के
हिसाब से काम किए। जैसे किसी ने खाना बनाया किसी ने पेंटिंग की किसी ने कोई कविता
लिखी मगर अब लगभग वो सारे काम भी हो गए। अब लोग घरों में बैठे बैठे थक गए हैं, तो आइए जान लेते हैं की इस लॉकडाउन में हम और क्या क्या कर सकते हैं।
जिससे की हमारा समय भी कटे और कुछ काम भी हो जाए।
घर बैठे पैसे कमाए (Earn from home)
ऐसे बहुत से काम हैं जो आप घर बैठे कर सकते हैं, और उस से कुछ पैसे भी कमाए जा सकते हैं, मगर आप ये
सोचे की ये तुरंत हो जाए तो ये ज़रा मुश्किल है। आपकी धेर्य की बहुत ज़रूरत पड़ेगी
आइए जान लेते हैं, आप घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हैं।
1
यूट्यूब पर विडियो अपलोड कर के (Youtube )
2
ब्लॉग लिखकर (Blogging)
3
ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tuition)
4
फ्रीलान्सिंग (Freelancing)
5
कुओरा (Quora)
6
सोशल साइट (Social Sites)
यूट्यूब
पर विडियो अपलोड कर के (Earn from Youtube videos) – अगर आप के अंदर कोई भी
हुनर है, जिसे आप दुनियाँ को दिखाना चाहते हैं। उससे कुछ
पैसे भी कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे सही Platform
है, youtube आप यहाँ
विडियो बनाए अपने चेनल को Monetize करे, जिससे आप घर बैठे अपने शौक को पूरा करते समय पैसे भी कमा सकते हैं।
ज़्यादा जानकारी के लिए आप ये विडियो देख सकते हैं।
Video Courtesy - Ishan Moniter (youtube)
ब्लॉग लिखकर (Blogging) –
ऐसे बहुत से विषय होते हैं, जिन्हे लोग online search करते हैं। जिसके जवाब उन्हे मिलते हैं google
या अन्य किसी search engine पर ये ही जवाब जो
होते हैं उन्हे Blog Post कहते हैं। इन्हे जो लोग लिखते हैं, उन्हे Blogger कहा जाता है। ये भी एक तरीका है बहुत
अच्छा जिससे आप अपने घर पर बैठे कर सकते हैं। और उस से पैसे कमा सकते हैं, आपको चाहिए बस एक विषय की पूरी जानकारी और google adsence की मान्यता आपके blog के लिए।
ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tuition) – कोरोना की वजह से सब कुछ बंद है, बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर इसका बहुत बुरा असर पड रहा है, माँ बाप इसको लेकर हर घर मे चिंतित हैं, जिसका एक अच्छा उपाय आप बन सकते हैं अगर आपको किसी विषय में महारत हासिल है, और आप बच्चों की पढ़ा सकते हैं। तो आप अपने घर से बैठे ऑनलाइन बच्चों की पढ़ा सकते हैं। जिससे आपकी आमदनी हो जाएगी और बच्चों की पढ़ाई की समस्या भी दूर हो जाएगी।
Video Courtesy - Web beast (youtube)
ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tuition) – कोरोना की वजह से सब कुछ बंद है, बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर इसका बहुत बुरा असर पड रहा है, माँ बाप इसको लेकर हर घर मे चिंतित हैं, जिसका एक अच्छा उपाय आप बन सकते हैं अगर आपको किसी विषय में महारत हासिल है, और आप बच्चों की पढ़ा सकते हैं। तो आप अपने घर से बैठे ऑनलाइन बच्चों की पढ़ा सकते हैं। जिससे आपकी आमदनी हो जाएगी और बच्चों की पढ़ाई की समस्या भी दूर हो जाएगी।
फ्रीलान्सिंग (Freelancing) – फ्रीलान्सिंग एक बहुत बड़ा Platform है, जिसमे हर किसी के लिए कुछ न कुछ संभावनाएं होती
है, इसमें आपको न किसी ऑफिस में जाना है न कोई आपका boss
होगा न आपको किसी समय के अनुसार काम करना है। आपको करना है, अपनी सहूलियत के हिसाब से काम ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हे अपने office ये अपनी ज़रूरत के हिसाब से अलग
अलग तरह की लोगों की सेवाओं की ज़रूरत पड़ती है।जिसके लिए वो कोई नियमित कर्मचारी
नहीं रखना चाहते तो वो freelancing sites का सहारा लेते हैं, जहां उनको उनकी ज़रूरत के हिसाब से काम करने वाले लोग मिल जाते हैं। और वो
उनको भुगतान करके अपनी ज़रूरत पूरी कर लेते हैं, ऐसे काम में
आप data Entry, Content Writing, Short Stories, Article Writing logo Designing आदि बहुत से काम से
आप पैसे कमा सकते हैं।
कुओरा (Quora) – कुओरा एक साइट है, जहां कुछ लोग सवाल करते हैं। और कुछ लोग उन सवालों के जवाब देते हैं।
सवाल करने वालों को भी पैसे मिलते हैं, और जवाब देने वालों
को भी पैसे मिलते हैं। मगर ये सवाल और जवाब ऐसे होने चाहिए जो अब तक किसी ने न
पूछे हों, न किसी ने उनका जवाब दिया हो ये भी एक बेहतरीन
उपाय हैं। घर बैठे पैसे कमाने का। इस विडियो की मदद से आप और अच्छे से समझ सकते हैं।
सोशल साइट (Social Sites) – आप ऐसे बहुत से अपने दोस्त रिश्तेदार को जाने होंगे, जो हमेशा हाथ में अपना Mobile लिए हुए। Facebook, Instagram Youtube जैसे Social Sites पर व्यस्त रहते हैं, और दूसरों के डाले videos या content को देख देख कर अपना बहुमूल्य समय बर्बाद करते हैं। मगर उन्हे नहीं पता अपनी इस आदत से वो पैसे भी कमा सकते हैं, इसमें बस आपको चाहिए अच्छी fan following जो आपको पैसे भी कमा के देगी।
Video Courtesy - My Smart Support (youtube)
सोशल साइट (Social Sites) – आप ऐसे बहुत से अपने दोस्त रिश्तेदार को जाने होंगे, जो हमेशा हाथ में अपना Mobile लिए हुए। Facebook, Instagram Youtube जैसे Social Sites पर व्यस्त रहते हैं, और दूसरों के डाले videos या content को देख देख कर अपना बहुमूल्य समय बर्बाद करते हैं। मगर उन्हे नहीं पता अपनी इस आदत से वो पैसे भी कमा सकते हैं, इसमें बस आपको चाहिए अच्छी fan following जो आपको पैसे भी कमा के देगी।
अपने घर को दे नई पहचान (Home Decoration)
लॉकडाउन की वजह से आप अपने घरों मैं हैं, आप के सोने और उठने का कोई समय नहीं रहा, जब मन
किया सो गए जब मन किया आप उठ गए। ऐसा बहुत सा समय आप देखते होंगे की, आपके पास कोई काम नहीं तो ऐसे में आप देखिये की आपके घर में ऐसी बहुत
सारी चीज़ें हैं, जिसको आप नया रूप दे सकते है, जैसे घर के पर्दे,पंखे,पैर
दान घर में बेवजह पड़े हुए सामानों को बाहर निकालना ऐसी कोई जगह जहां पानी रुका हुआ
है या रुक सकता है।
बागबानी (Gardening) – आप अपने घरों में बैठे हुए अब
थक चुके हैं, आपकी सारी Creativity बस
खाने और सोने में व्यर्थ हो रही है। तो आप को चाहिए की, आप
अपने बगीचे में जाएँ और वहाँ साफ सफाई करें इस मौसम में कौन से पौधे लगाए जा सकते
हैं। कौन सी सब्जियाँ बोई जा सकती है, इसका पता लगाकर आप
अपने खाली समय का सदुपयोग कर सकते हैं.
Develop Skills – अभी आपके पास पर्याप्त समय है, जिसमें आप नई नई चीजों को सीख सकते हैं। जिससे आपके व्यक्तित्व मे निखार आ
सकता है। और आप और भी बेहतर बनकर समाज और दुनियाँ के सामने आ सकते हैं। आप अभी उन भाषाओं
को सीख सकते है। जो आपको नहीं आती जैसे English,Spanish, French, आदि।
वजन पर दे ध्यान (Wight Management) – आप अभी घर पर हैं, और ये मौका है आपके पास अपने बढ़ते वजन को थाम लेने का। आप घर पर योगा कर सकते
हैं, साथ साथ आप Diat Control कर सकते हैं।
अपना जिससे आपका वजन न बढ़ जाए। इनदिनों और आप जब घर से बाहर निकले तो आपको लोग देखकर
पहचान ना सके।
परिवार को दें समय (Spend Quality Time with Family) - अभी आपके पास
सुनहरा मौका है, जब आप अपने घर वालों के साथ पूरा समय बिता सकते
हैं, आप अपने पिता माता भाई बहन पत्नी अपने बेटे बेटी के साथ
वो सब कर सकते हैं। जिसके बारे मे आप बस सोचा करते थे की, काश
कभी समय मिलता तो मैं उनके साथ ये सब कर सकता तो इस समय का भरपूर फायदा उठाये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.