Roshni Nadar Biography in Hindi | Roshni Nadar Age | India Richest Women | Roshin Husband | Roshni Hobbies | Roshni Education | Roshni Wealth


Roshni Nadar Malhotra India's Richest Women 

roshni-nadar-indias-richest-women-roshin-husband-hobbies-education-wealth


Hurun Rich List की रिपोर्ट ने ये खुलासा किया है की, 38 साल की Roshni Nadar भारत की सबसे अमीर महिला हैं, IT कंपनी HCL Technologies के प्रेसिडेंट पद से Shiv Nadar हट गए हैं। अब उनकी जगह उनकी बेटी Roshni Nadar Malhotra ने ले ली है, 17 जुलाई से उन्हे ये कार्यभार मिला है, उनके पिता Shiv Nadar अब HCL Technologies के रणनीति अधिकारी और MD पद के साथ company का काम देखेंगे.


रोशनी नडार की शिक्षा

roshni-nadar-indias-richest-women-roshin-husband-hobbies-education-wealth


रोशनी शुरू से ही एक होनहार विद्यार्थी रहीं हैं, उन्होने अपनी स्कूलिंग तक की पढ़ाई दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से की। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो United State के Northwestern University, Evanston, Illinois चली गईं, जहां से उन्होने Communication में Graduation किया और फिर Kellogg School of Management से MBA की डिग्री ली. उन्हे संगीत का भी शौक रहा है, जिसके लिए उन्होने शास्त्रीय संगीत की भी ओपचारिक शिक्षा ली हुई है.    

The Career of Roshani Nadar 

roshni-nadar-indias-richest-women-roshin-husband-hobbies-education-wealth


साल 2009 में HCL Technologies में आने से पहले रोशनी ने News Producer के तौर पर Sky News UK और CNN America में काम भी किया है, कुछ दिन वहाँ काम करने के उन्होने HCL Corp में काम करने लगी। जहां एक साल तक उन्होने काम किया। उसके बाद वहाँ उन्हे Executive Director की ज़िम्मेदारी दे दी गयी, जब वो सिर्फ 27 साल की थीं, तब उन्हे Company का CEO बना दिया गया। सन 2013 में रोशनी को HCL Technologies के Board में शामिल कर लिया गया, जहां वो  Vice Chair Person थीं साथ साथ वो HCL Corp की CEO भी बनी रही.

रोशनी की शादी

roshni-nadar-indias-richest-women-roshin-husband-hobbies-education-wealth


रोशनी नडार की शादी सन 2010 में शिखर मल्होत्रा से हुई, शिखर Shikhar Malhotra शिखर मल्होत्रा HCL Healthcare ने Vice Chairmen हैं, रोशनी और शिखर के दो बेटे हैं, उनके बड़े बेटे का जन्म 2010 मे हुआ उसका नाम अरमान है और छोटे बेटे का जन्म 2017 मे हुआ जिसका नाम जहान है.

रोशनी के शौक


रोशनी अपने व्यस्त दिनचर्या से जब भी थोड़ा बचा पाती हैं, तो वो प्रकृति के करीब चली जाती हैं, उन्हे वन्य जीवों में काफी दिलचस्पी है, इस शौक के लिए उन्हे सन 2018 मे द हैबिटैट्स ट्रस्ट की स्थापना की। इस Foundation का उन्होने लक्ष्य रखा है की, भारत के प्राकृतिक हैबिटैट और देश प्रजातियों का संरक्षण करना है.

रोशनी का सम्मान


·         2014: NDTV  यंग परोपकारी वर्ष का।
·         2015: द वर्ल्ड समिट ऑन इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (WSIE) द्वारा फिलैंथ्रोपिक इनोवेशन के लिए "द वर्ल्ड्स मोस्ट इनोवेटिव पीपल अवार्ड" से सम्मानित किया गया
·         2017: वोग इंडिया फिलैंथ्रोपिस्ट ऑफ द ईयर



Hurun Rich List

roshni-nadar-indias-richest-women-roshin-husband-hobbies-education-wealth


Hurun Rich List की रिपोर्ट में उन्होने ये बताया है की, रोशनी के पास कुल संपत्ति 36800 करोड़ की है. इस वजह से रोशनी भारत की सबसे धनी महिला बन गई है, सन 2019 में Forbs फोर्ब्स पत्रिका ने रोशनी को 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में 54 वां स्थान दिया था.






1 comment:

Please do not enter any spam link in the comment box.

Biography of Jaun Elia | jaun elia love | jaun elia wife | jaun elia poetry

मैं जो हूँ जौन एलिया हूँ जनाब   मेरा बेहद लिहाज कीजिएगा कौन थे जौन   जौन एलिया जिसने न सिर्फ शायरी लिखी बल्कि उस शायरी का एक एक शेर जी कर ...