The History of Royal Enfield
आप किसी रास्ते से गुज़र रहे हों, अचानक आपके आसपास से कोई धकधक करती हुई Motorcycle की आवाज़ आए। मगर आप उसे अभी देख नहीं सकते हों, उसके होने का एहसास आपको हो जाए तो यकीनन आप Royal Enfield के बारे में सोच रहे है. हर किसी Biker का शौक होता है की, उसके पास भी हो एक Bullet ये जलवा है. Royal Enfield Bullet का एकदम मर्दाना अंदाज़ जबर्दस्त आवाज़ के साथ आज हम बात करेंगे Royal Enfield Bullet की जिसका Tag Line है “Made Like A Gun”. जितनी दिलकश इसकी सवारी है, उतनी ही दिलकश है Royal Enfield की कहानी. ब्रिटेन से शुरू हुई और भारत तक आ गई। सन 1994 में भारत की व्यावसायिक वहाँ बनाने वाली एक Company Eicher ने Royal Enfield का मालिकाना हक़ हासिल कर लिया.अब हालत ये है की, भारत से ब्रिटेन,अमेरिका,यूरोप जहां जहां Royal Enfield को पसंद करने वाले लोग हैं, इसका निर्यात किया जाता है. सन 1999 से Eicher के सिद्धार्थ लाल ने Company की बागदौड़ अपने हाथों में ली Royal Enfield ने Motorcycle Industry का नक्शा बादल दिया है, हालत ये है की, जहां दूसरी किसी Bike की delivery तुरंत मिल जाती है। आपको Royal Enfield के लिए 6 महीनों तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है.
आइये शुरू करते हैं Royal Enfield का इतिहास
Story line of Royal Enfield Bikes
आज जिस Royal Enfield को हम देखते हैं, उसको देखकर या उसकी शान की सवारी करते हुए। बहुत कम लोगों को ये जानकारी होगी की Royal Enfield कोई बनाने वाली Company सुई बनाया करती थी, पहले इसका मतलब है उस Company ने सुई से लेकर Royal
Enfield Bikes तक सफ़र किया तो बात है, सन 1891 की बॉब वॉकर स्मिथ और अल्बर्ट एड्डी ने जॉर्ज टाउनसेंड एंड कंपनी
ऑफ हंट एंड, रेडडिच को खरीदा। टाउनसेंड को लगभग 50 सालों से
अधिक का अनुभव था सुई बनाने का और वो इस क्षेत्र में बहुत सम्मानित Company
थी, जिसने अभी अभी Motorcycle बनाने का काम शुरू किया था.
सन 1893 में बॉब वॉकर स्मिथ और अल्बर्ट एड्डी ने
मिडल्सेक्स को Royal Arm Factory को Spear Part Supply करने का Contract मिला, जो की एक बड़ा Contract था, ज़हीर है दोनों बहुत खुश हुए इस खुशी के मौके पर उन्होने अपने फर्म का नाम
एनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड रख दिया. और अपनी पहली बॉब वॉकर स्मिथ Motorcycle
का नाम Enfield रखा, फिर
अगले साल उन्होने इसका नाम Royal
Enfield रख लिया और अपनी Tag Line उन्होने Made
like A Gun बना लिया.
सन 1898 में बॉब वॉकर स्मिथ Company अपनी पहली
Motorcycle का Design करते हैं, इस डिज़ाइन में लोहे के दो फ्रेमों का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें 1.5 HP
D Deon इंजन लगाया जाता है, Company अपने व्यापारिक नाम को द एनफील्ड साइकिल कंपनी लिमिटेड का नाम देती है.
यही नाम अगले 70 सालों तक इस Company ने इस्तेमाल किया.
सन 1901 में पहली Royal Enfield मोटर साइकल का उत्पादन किया
जाता है, इस मोटर साइकल का डिज़ाइन बॉब वॉकर स्मिथ और एक
फ्रेंचमेन जूल्स गाइट ने किया था, जो देखने में बहुत आकर्षक
थी इसके स्टेयरिंग हैड के सामने 1.5 मिनर्वा इंजन लगाया गया था। जिसकी Rear
Wheel एक लंबे से रॉहाइड बेल्ट से नियंत्रित होते थे, जिनसे इस मोटर साइकल को गति मिलती थी.
सन 1909 में स्टेनली साइकल शो जो की उस जमाने का मशहूर Auto Expo हुआ करता था, में Royal Enfield का पहला V- Twin जिसमे 297 CC
का स्विस कंपनी का इंजन लगा हुआ था. इस मोटर साइकल को वहाँ खूब
सराहा गया। हर जगह बस इसी के चर्चे थे, अगले साल तक इस मोटर
साइकल ने कई सारी सफलताएँ हासिल की जिसमें मशहूर Auto Expo जॉन
ओ 'ग्रेट्स से लेकर लैंड एंड ट्रायल तक शामिल हैं.
सन 1914 ये वो दौर था,
ब्रिटेन प्रथम विश्व युद्ध में उलझा हुआ था इस बीच Royal Enfield ने अपनी पहली 2 Stroke Motor Cycle का उत्पादन शुरू कर दिया. इस विश्व युद्ध में Royal Enfield की मोटर साइकल ने
महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, अपनी अनोखी और मजबूत बनावट की
वजह से ये सेना की पहली पसंद थी, ये वहाँ तक जा सकती थी जहां
जीप और अन्य वाहन नहीं जा सकते थे. Royal Enfield ने अपनी 770cc
6 hp V-ट्विन, मोटरसाइकल का उत्पादन भी शुरू
कर दिया। इस युद्ध के दौरान Royal Enfield कंपनी ब्रिटिश,
बेल्जियम, फ्रेंच, संयुक्त
राज्य और इंपीरियल रूसी सेनाओं को मोटरसाइकिल की आपूर्ति
की थी.
सन 1924 में Royal Enfield ने अपनी पहली Sports Model 351 Launch की, और साथ ही 8 नए Model भी Launch किए थे। जिससे Auto Sector में काफी हलचल मचा दी थी, इस शृंखला में Royal Enfield ने 350 CC ओएचवी 4-स्ट्रोक मोटरसाइकिल भी launch की थी। जिसमे पहली बार पैर से गेयर नियंत्रित किया जा सकता था, साथ ही Company ने अपने Ladies ग्राहकों के लिए भी एक Bike Launch की थी जिसमें
अनोखा 255 CC का 2 – Stroke इंजन वाली Bike
थी.
सन 1930 की शुरुवात Company ने अपने 11 नए Models के साथ की थी, जिसमें 225cc 2-स्ट्रोक मॉडल A से लेकर 976cc V- ट्विन मॉडल K. न्यू 350 और 500cc साइड-वॉल्व
और ड्राई-सॉम्प स्नेहन के साथ ओवरहेड वाल्व मशीनों का भी उत्पादन किया जाने लगा था.
सन 1933 Company के लिए काफी उथल पुथल भरा रहा इस साल Company के एक
महत्वपूर्ण Partner और संस्थापक और Joint Managing
Director बॉब वॉकर स्मिथ का निधन हो गया. इस
घटना के बाद उनके बेटे मेजर फ्रेंक स्मिथ ने Company का पूरा
नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया, फ्रेंक इससे पहले भी इस
कंपनी से जुड़े हुए थे। वो अपने पिता के साथ Joint Managing Director
के तौर पर काम करते आ रहे थे.
सन 1936 में कंपनी ने पहली बार 500
CC
bullet Model का उत्पादन शुरू कर दिया, ये कुछ
विशेष Order पर ही बनाए जाते थे। इसमें 4- Valve Cylinder Head वाले भरोसेमंद इंजन लगे हुए थे.
सन 1939 से 1945 ये दौर था,
जब विश्व द्वितीय विश्व युद्ध के भयानक समय से गुज़र रहा था। इस दरम्यान Royal
Enfield ने बड़ी मात्रा में सैनिकों के लिए सैन्य मोटरसाइकिल,
साइकिल, जनरेटर और एंटी-एयरक्राफ्ट गन
बनाने की घोषणा की थी, इसी दौरान company ने अपनी सबसे प्रतिष्ठित Model
“Airborne” Motorcycle launch की इसकी विशेषता
ये थी की, 126 CC 2- Stroke में पैराशूट क्रैडल में लोड किया जा सकता था। और दुश्मन के पीछे पैराट्रूप
के साथ गिराया जा सकता था.
सन 1948 द्वितीय विश्व युद्ध जब
समाप्त हुआ और थोड़ी सी स्थिरता आ गई, तब Royal Enfield ने 350 CC इंजन का बुलेट का Prototype बनाया। जिसमे रैडिकल ऑइल-डैम्प्ड स्विंगिंग आर्म रियर
सस्पेंशन था इस Prototype
को Colmore Cup Trial में प्रदर्शित किया गया
था, इसी साल 1948 में इटली में आयोजित ISTT
(International Six Days Trails) Bullet Team के
दो सवारों को स्वर्ण पदक मिला.
सन 1949 Royal Enfield और भारत के सम्बन्धों के लिए एक महत्वपूर्ण साल था,
इसी साल के. सुंदरम अय्यर ने रॉयल एनफील्ड्स सहित ब्रिटिश
मोटरसाइकिलों को भारत में आयात करने के लिए मद्रास मोटर्स की शुरुआत की थी. और इसी
साल Royal Enfield ने 350 CC Bullet
और 500 Twin model UK में launch किए दोनों में एक बाइक फ्रेम, स्विंगिंग आर्म
सस्पेंशन, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गियरबॉक्स थे.
सन 1952 मद्रास मोटर्स को भारतीय
सेना से 500 और 350 CC Bullet का एक बड़ा Order मिला
था, और इस ऑर्डर की भरपाई रेडडिच से सन 1953 के शुरुवाई
दिनों में भारतीय सेना को मिली और ये एक बड़ी सफलता थी Royal Enfield के लिए.
सन 1955 Redditch Company ने भारत में मद्रास मोटर्स को Enfield
India बनाने के लिए एक साझेदारी की जिसके तहत मद्रास के पास तिरुवोटियूर
में इस उद्देश्य के लिए कारखाने का निर्माण शुरू करवाया गया.
सन 1956 में मद्रास मोटर्स का
कारख़ाना तिरुवोटियूर में बन कर पूरी तरह से तैयार हो गया था,
निर्माण के लिए शुरुवाती दिनों में मशीनों को इंग्लैंड से भेजा जाता था. फिर यहाँ
कारखाने में उन मशीनों के पुर्जों को Assemble किया जाता था, और Bullet अपनी शक्ल में आता था. सन 1956 के आखरी
दिनों तक तिरुवोटियूर के कारखाने में 163 Enfield India Bullet बनाए गए थे.
सन 1967 साल के शुरुवाती दिनों मे
केवल दो models
250 CC Continental और 736 CC Interceptor ही Redditch के कारखाने में बन सके, क्योंकि Redditch की ज़मीन बिक गई. Interceptor का उत्पादन एवन पर ब्रैडफोर्ड के पास,
ऊपरी वेस्टवुड में एनफील्ड की भूमिगत कारखाने में जारी रखा गया। जब
तक 1970 में इसे पूरी तरह बंद नहीं कर दिया गया.
सन 1977 में एक अजीब बात हुई,
जब ब्रिटेन जहां Royal Enfield की स्थापना हुई थी, वहाँ भी अब भारत से Enfield India 350 CC bullet निर्यात
करने लगा था. साथ ही भारत से ही यूरोप आदि देशों में इसका निर्यात किया जाने लगा.
सन 1993 Enfield India विश्व की पहली ऐसी Company बनी, जिसने बड़े पैमाने पर Diesel से चलने वाली Motorcycle
का उत्पादन शुरू कर दिया. Diesel से चलने वाले
इस Bullet का इंजन 325 CC का था.
सन 1994 भारत की एक व्यावसायिक
वहाँ और Tractor बनाने वाली Company The Eicher Group ने Enfield
India का पूरी तरह से अधिग्रहण कर लिया.
सन 1997 40 Royal Enfield
Motorcycle दुनियाँ के कुछ सबसे ऊंची पहाड़ी सड़कों से गुजरती हुई, खारदुंग ला पास (लद्दाख) तक की चढ़ाई की थी. जो की एक नया कीर्तिमान था, किसी मोटरसाइकल के लिए उसके बाद हर साल यहाँ Himalayan Odyssey का आयोजन किया जाने लगा.
सन 1999 Royal Enfield ने ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी AVL के design का इस्तेमाल किया जिसके फलस्वरूप 350 सीसी ऑल-एल्युमनियम लीन-बर्न बुलेट इंजन
का उत्पादन जयपुर, राजस्थान के पास एक नए रॉयल एनफील्ड प्लांट में
शुरू किया गया.
सन 2005 Royal Enfield ने भारत में अपनी 50 वीं साल गिरह मनाने के लिए, थंडरबर्ड और बुलेट इलेक्ट्रा मॉडल और ’द लीजेंड
राइड्स ऑन’ कॉफी टेबल बुक के साथ मनाया।
सन 2008 भारत में Thunderbird Twinspark को एक नए Unit Construction Engine (UCE) के साथ लॉंच किया गया. Royal Enfield ने Classic भारत की पहली 500 CC EFI, Euro- III European Market के हिसाब से बनाया.
सन 2009 में UCE Engine 500 CC भारत में
लॉंच की गई, ये मोटरसाइकल पुरानी मोटरसाइकल के जैसे देखने
में थी. इसके Classic look ने भारतीय बाज़ार और यहाँ के
युवाओं पर जैसे जादू ही कर दिया। और इसकी बिक्री में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई.
सन 2012 में Royal Enfield ने अपनी पहली Highway Cruiser Motorcycle
launch की. Thunderbird 500 के नाम से तिरुवोट्टियूर
प्लांट 113,000 मोटरसाइकिल की बिक्री को पूरा करने के लिए एक
नया उत्पादन रिकॉर्ड स्थापित किया.
सन 2014 में Royal Enfield ने नई दिल्ली के ख़ान मार्केट में अपना पहला Accessories का Retail Outlet खोला जिसको काफी सराहा गया इसके ग्राहकों के द्वारा.
सन 2015 Royal Enfield अपनी गुणवत्ता और अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए एक प्रसिद्ध
ब्रिटिश मोटरसाइकिल डिजाइन और फैब्रिकेशन फर्म हैरिस परफॉर्मेंस का अधिग्रहण किया
था.
सन 2016 Royal Enfield ने अपनी पहली Adventure Bike को launch किया, और इसका नाम रखा गया Royal Enfield
Himalayan. 411CC के Engine के साथ इस Bike की सवारी उन लोगों को ख़ासी पसंद आई जो की रोमांच के शौकीन थे. इस की
सवारी सड़कों और बिना सड़कों के आसानी से की जा सकती थी इसका Ruff Tuff लूक भी गज़ब की कशिश लिए हुए था.
सन 2017 ब्रिटेन में लीसेस्टर के
पास ब्रिंगथोरपे प्रोविंग ग्राउंड में रॉयल एनफील्ड टेक्नोलॉजी सेंटर की शुरुवात
की गई थी, यहाँ 100 से ज़्यादा इंजीनियरों, डिजाइनरों और
परीक्षकों की एक टीम अनुसंधान, विकास और दीर्घकालिक उत्पाद
रणनीति पर काम करना शुरू किया.
सन 2018 Royal Enfield Classic
500 Pegasus को Imperial War Museum डक्सफोर्ड,
यूके में launch किया गया था भारतीय बाजार में
250 मशीनों का आवंटन 3 मिनट के भीतर
होता है.
सन 2018 में कैलिफोर्निया की 18 वर्षीय रेसर केला रीवा, बोनविले साल्ट्स फ्लैट्स में
स्पीड वीक के दौरान 157.053 मील प्रति घंटे की स्पीड से एक
नया लैंड रिकॉर्ड बनाती हैं। उसकी बाइक, एक कॉन्टिनेंटल जीटी
650 ट्विन, विशेष रूप से एस एंड एस
साइकिल इंजन ट्यूनिंग के साथ बोनविले के लिए तैयार की गई थी.
Royal Enfield की Bikes जो भारत में उपलब्द्ध है
1. Continental GT 650
2. Royal Enfield Bullet
3. Thunderbird
4. Inerceptor
5. Royal Enfield Classic
6. Royal Enfield Himalayan
Royal Enfield Advertisement
Video Courtesy - RushLane
Royal Enfield has launched its popular bike Classic 350 in two new colour options.The Royal Enfield Classic 350 comes in the new Matello Silver and Orange Amber colour. They are priced at Rs 1.83 lakh. Apart from the new colours, Royal Enfield has also introduced many customizations for this bike. latest automobile update
ReplyDelete