biography tipu sultan wani | File Share Tool | alternative shareit

टीपू सुल्तान वानी का SHAREit को File Share Tool का जवाब 

biography-tipu-sultan-wani-file-share-tool
 

भारत सरकार ने पिछले दिनों कई चाइनिस एप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। जिसकी वजह से भारत में बहुत ज़्यादा चलन में जो एप थे, जैसे Tik Tok, SHAREit, UC Browser,Club Factory,News Dog, We Chat, UC News, Xender आदि एप अब इस्तेमाल नहीं किया जा सकते।मगर इन एप्स का इस्तेमाल इतनी बड़ी संख्या मे होता था की, लोग यहाँ लगभग इनके दीवाने हो गए थे। अब ये हालत है की लोग उनका कोई दूसरा विकल्प तलाशने मे लगे हुए हैं, उन्ही लोगों के लिए कश्मीर से एक अच्छी खबर आई है। कश्मीर मे रहने वाले टीपू सुल्तान वानी ने SHAREit  को टक्कर देने वाला एक एप तैयार किया है, जिसका नाम है File Share Tool, ये प्रधानमंत्री के Vocal for local सपने को साकार करने का पहला कदम है।

 

 

कौन हैं टीपू सुल्तान वानी

biography-tipu-sultan-wani-file-share-tool

 

जम्मू कश्मीर के बडगाम ज़िले के छदुरा शहर के रहने वाले हैं। टीपू सुल्तान वानी जिनका जन्म 11 नवम्बर 1988 के दिन जनाब मोहम्मद रजब वानी के घर हुआ, इनकी पढ़ाई लिखाई  Iqbal Memorial Institute मे हुई, और इन्होने अपना MBA SP College Srinagar से किया साथ ही एक साल का Computer का Course, Computer Application and Jawa Management मे किया।

 

 

SHAREit से तेज़ File Share Tool

biography-tipu-sultan-wani-file-share-tool

 

कश्मीर के रहने वाले युवा ने एक एप बनाया है। और ये दावा किया है की ये एप चाइनिस एप SHAREit से बहुत अच्छा है। इस के जरिये उपयोगकर्ता किसी फ़ाइल को 40 MB प्रति सेकंड की गति से किसी को भेज सकता है। वानी कहते हैं की, इस एप के जरिये आप Unlimited files share कर सकते हैं। इस एप की मदद से आप हर तरह की file transfer कर सकते हैं। जैसे Images, Music, Documents  इस एप की खासियत ये है की, इसका size बहुत कम है, ये महज 5.3 MB का है। इस एप को google के playstore से download किया जा सकता है। अभी तक इसे 10 हज़ार लोगो ने download किया है, और ये संख्या बढ़ती ही जा रही है और google पर इसकी rating भी बहुत अच्छी है।


Media पर छाए टीपू सुल्तान वानी


 जब से टीपू ने चाइनीस एप SHAREit को टक्कर देने वाली एप File Share Tool को बनाया है। मीडिया ने उनको अपने Coverage मे जगह दी है, जिसमें NDTV,aajtak, Zeenews ABP जैसे देश के बड़े News Channel भी हैं।    

 

कैसे करें Download

biography-tipu-sultan-wani-file-share-tool

 

इस File Share Tool को google के playstore से free में download किया जा सकता है, कम size का होने की वजह से ये कुछ seconds में download हो जाती है। और इसको इस्तेमाल करना भी बहूत आसान है। उम्मीद है की, टीपू सुल्तान वानी जैसे युवाओं की कोशिशों से एक दिन भारत विश्व गूरु बनने का सपना पूरा कर सकेगा।


आप टीपू सुल्तान वानी का interview भी देख सकते हैं जो उन्होने कश्मीर के एक लोकल चेनल KNS को दिया है।

Video Courtsey - KNS (Facebook)

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर Share करें।



No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Top 5 smartwatches for Indian youngsters

Top 5 smartwatches for Indian youngsters आज कल का दौर है,   Smartness का जहां हर बात पे ज़ोर दिया जाता है।  Smart होने का जैसे Smart Phone , ...