google people search kya hai

 

Google People

 

google-people-search-kya-hai

आम तौर पर जब हम किसी काम के सिलसिले में जब किसी दूसरे से मिलते हैं, तो उसको हम अपना Visiting Card देते हैं। और बदले में सामने वाला हमको अपना Visiting Card देता है। जिसमें उसकी जानकारी होती है, जैसे उसका नाम उसकी संस्था या Company का नाम उसका Phone Number उसका Mail Address आदि। जिसको संभाल के रखा जाता है, अगर वो ज़रूरी हुआ तो, मगर ये करना उतना सुविधाजनक नहीं होता जिसको देखते हुए, google ने google people बनाया है। ये एक Virtual Visiting Card है, जिसमें आप अपने हिसाब से अपनी जानकारी सांझा कर सकते हैं।

 

 

क्या है Google People

 

google-people-search-kya-hai

Google People के जरिये आप अपना Virtual Visiting Card  बना सकते हैं, जो की किसी के द्वारा google पर search किया जा सकता है। आप google people में अपने हिसाब से अपनी जानकारी डाल सकते हैं, जैसे आप की Company आपका social media अकाउंट या professional डीटेल जो आप चाहते हैं। जिससे लोग आपकी जानकारी google से हासिल कर सके जब उनको आपकी ज़रूरत हो।

 

कैसे काम करेगा Google People

 

google-people-search-kya-hai

सवाल ये है की, ये google people काम कैसे करेगा ? ये ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे हम किसी विषय की जानकारी google पर search करते हैं, और पलक झपकते ही google हमको उसकी जानकारी दे देता है। वैसे ही google people पर हम सर्च करेंगे। किसी का नाम तो उसकी एक virtual visiting card जैसा पेज हमारे सामने आ जाएगा। जिसमे संबन्धित व्यक्ति की जानकारी हमारे सामने होगी।

 

किसके लिए काम का है google people

 

google-people-search-kya-hai

ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपनी सेवाएँ या उत्पाद दूसरों तक पहुंचाना चाहते हैं, मगर वो एक खास इलाके या शहर से ज़्यादा आगे नहीं बढ़ पाते। उनमें Freelancer, नए industrialist ऐसे लोग जो अपनी सेवाएँ दूसरे शहरों देशों तक पहुंचाना चाहते हैं, खुद का व्यवसाय करने वाले आदि लोगों के लिए ये google people बहुत प्रभावी होगा।   

 
अपना People Card कैसे बनायें

 

google-people-search-kya-hai

चरण 1: पीपल कार्ड बनाने के लिए, उपयोगकर्ताओं को सबसे पहले अपने Google खाते में साइन इन करना होगा, Google खोज पर अपना नाम खोजना होगा।

 

चरण 2: पृष्ठ पर दिखाई देने वाले "मुझे खोज में जोड़ें" विकल्प पर टैप करें।

 

चरण 3: अपने Google खाते से स्वयं की एक छवि अपलोड करें, सामाजिक प्रोफ़ाइल या वेबसाइटों पर एक विवरण और लिंक जोड़ें। यदि आप इसे अपने वर्चुअल विजिटिंग कार्ड पर चाहते हैं, तो आप अपना फोन नंबर या ईमेल पता भी शामिल कर सकते हैं।

 

चरण 4: "सहेजें" विकल्प पर टैप करें और यही है

 

Google ने कहा कि प्रत्येक नए कार्ड के लिए, उपयोगकर्ता को एक अद्वितीय मोबाइल नंबर के साथ खाते को प्रमाणित करना होगा। उसके पास कार्ड पर शामिल की जाने वाली जानकारी का पूर्ण नियंत्रण होगा और वह कभी भी अनुभव से बाहर निकल सकता है, जो खोज में प्रदर्शित होने से उनके विवरण को रोक देगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Top 5 smartwatches for Indian youngsters

Top 5 smartwatches for Indian youngsters आज कल का दौर है,   Smartness का जहां हर बात पे ज़ोर दिया जाता है।  Smart होने का जैसे Smart Phone , ...