Father's Day | How To Celebrate Father’s Day | Father's day gifts| History of Father's Day | When Father's Day Celebrate

Father’s Day 21 June 2020




Fathers-Day-How-To-Celebrate-Fathers-Day-Fathers-day-gifts-History-of-Fathers-Day-When-Fathers-Day-Celebrate

आपने कहीं न कहीं किसी पुराने बड़े से पेड़ को देखा होगा, उसकी शाखाओं में कई घोंसले होते हैं। जिसमे पक्षियों के छोटे छोटे बच्चे होते हैं. जो उस घोंसले में रहते हैं धीरे धीरे वहाँ पलते हैं, और एक दिन वो बड़े होकर उस घोंसले को छोड़ कर उड़ जाते हैं। मगर इन सब बातों में रह जाता है, वो पेड़ जिसकी शाखाओं में पक्षियों ने घोंसले बनाए हुए थे, वो तेज़ धूप की गर्मी से सर्दियों में जमा देने वाली ठंड से और बारिशों में बिजली बारिश से ज़मीन पर चलने वाले कई किस्स्म के जानवरों से, उन पक्षियों की और उनके बच्चों की रक्षा करता है, जिसके लिए उसे न कुछ मिलता है न ही वो किसी चीज़ की मांग करता है। हमारे जीवन में भी इस तरह के एक पेड़ होता है. जिसको हम सब पिता कहते हैं, हर तकलीफ़ सह कर हमारी हर जरूरतों को पूरा करने की कोशिश में पूरा जीवन लगा देने वाले को हम पिता कहते हैं. एक सख्त आवाज़ भारी सी आवाज़ खुरदरा सा सीना मगर सारी दुनियाँ में सबसे महफ़ूज जगह कोई है तो वो पिता वो सीना. जो लाख दर्द सहकर भी अपनी औलाद के लिए हर वो चीज़ हर वो खुशी जुटाता है, जो उसकी हैसियत में हो या की न हो. अपनी चाहतों को अपनी ख़्वाहिशों को ताक पर रखकर.   


क्यों मनाया जाता है Father’s Day ?


Fathers-Day-How-To-Celebrate-Fathers-Day-Fathers-day-gifts-History-of-Fathers-Day-When-Fathers-Day-Celebrate


Father’s Day के शुरुवात की कहानी भी एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है। बात है 19 जून 1910 के दिन पहली बार Father’s Day मनाया गया था, वाशिंगटन में इस लिहाज से हम 2020 में 110 वां Father’s Day माना रहे हैं, सोनेरा डोड एक नन्ही सी बच्ची थी जब वो कुछ ही महीनों की थी, तब उसकी माँ ने दुनियाँ  को अलविदा कह दिया। पीछे रह गई सोनेरा डोड और उसके पिता विलियम स्मार्ट. जब बच्चे छोटे होते हैं, तब उनके देखभाल की ज़रूरत ज़्यादा होती है। और ये माँ बाप दोनों के लिए एक नया अनुभव होता है, ये काफी थका देने वाले दिन होते हैं, और अगर इस हाल में बच्चे की माँ को कुछ हो जाए बदकिस्मती से तो ये बहुत बड़ी मुसीबत होती है क्योंकि, बच्चे जब जन्म अपनी माँ की कोख में होते हैं तभी से वो अपनी माँ से भावनात्मक रूप से जुड़े होते है, और जब उनका जन्म हो है तो वो अपनी माँ को ही पहचानते हैं। उसके स्पर्श को महसूस कर उसकी पहचान कर लेते हैं. इस बात को ध्यान में रखकर सोचिए की वो बच्चा कितना लाचार होता होगा। और असहाय महसूस करता होगा बिना माँ के, इस पर ज़ुल्म ये की वो कुछ बोल भी नहीं सकता। ऐसी हालत में उस बच्चे को बस पिता का सहारा होता है, तो इस हालत में सोनेरा डोड की परवरिश की पूरी ज़िम्मेदारी अकेले विलियम स्मार्ट पर आ गई, उन्होने अपनी बच्ची की देखभाल और परवरिश ऐसी की, कि कभी सोनेरा डोड को ये महसूस नहीं हुआ कि उसकी माँ नहीं है। उसको माँ का भी प्यार दुलार अपने पिता से मिला। सोनेरा डोड भी अपने पिता से बहुत प्यार करती थी, जब वो एक दिन चर्च गई तो यूने देखा की वहाँ पादरी Mother’s Day पर चर्चा कर रहे हैं तब उसने सोचा कि, क्यों न साल में एक दिन पिता के नाम हो, और उसने 19 जून 1910 के दिन Father’s Day मनाया। उसकी इस पहल को उसके आसपास के लोगों ने भी बहुत सराहा और वो भी साल में एक बार Father’s Day मनाने लगे. उस वक़्त अमेरिका के राष्ट्रपति कैल्विन कोली सन 1924 में उन्होने अपनी सहमति दे दी कि, साल में एक बार Father’s day मनाया जायगा। फिर सन 1966 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति लिंडन जानसन ये आधिकारिक घोषण कर दी कि, जून के तीसरे रविवार को Father’s Day मनाया जाएगा। सन 1972 में Father’s Day के दिन छुट्टी कि घोषणा कि गई। और आज पूरी दुनियाँ में हर साल जून के तीसरे रविवार को Father’s Day मनाया जाता है.



कैसे मनाए How To Celebrate Father’s Day


Fathers-Day-How-To-Celebrate-Fathers-Day-Fathers-day-gifts-History-of-Fathers-Day-When-Fathers-Day-Celebrate


अगर आपके सर पर आपके पिता का साया है तो, आप इस दुनियाँ के सबसे खुशहाल इंसान हैं। वैसे तो पिता का सम्मान आपको हर हाल में करना चाहिए। और कैसे उनको खुश रखें और उनको गर्व महसूस करवाएँ. की वो आपके पिता हैं इस बात का जतन करना चाहिए। मगर जहां तक बात करें किसी खास दिन की जैसे Father’s Day की तो, आज बाज़ारवाद हर जगह हावी हो चुका है, हर बात हर अवसर के लिए आपको बाज़ार में तोहफे Gifts मिल जाएंगे, आपको भी अपने पिता अगर कोई Gift देना है तो कई सारे Gifts आपको बाज़ार में मिल जाएंगे। आप उनके लिए online भी कुछ मँगवा सकते हैं, gifts तो  सबको पसंद आते ही हैं, उम्र कोई भी हो मगर जहां तक बात है पिता की, तो आप उनके पास बैठिए उनसे बातें कीजिये उनके लिए इससे बड़ा तोहफ़ा कुछ नहीं आपका समय ही सबसे बड़ा तोहफ़ा है आज उनके लिए.

फिल्में जो बनी हैं पिता और संतान के रिश्तों पर


आप चाहें तो Father’s Day के दिन अपने पिता को अपने हाथों से उनकी पसंद का खाना बनाकर उनके साथ खा सकते हैं, और ऐसी कुछ फिल्में हैं जो पिता और उसकी संतान के रिश्तों पर बनी है, जो उनके साथ आप देख सकते हैं उनमें से कुछ फिल्मों की List आपको नीचे मिल जाएगी। ये भी एक अच्छा तरीका है, उनके साथ समय बिताने का हाँ इस बात का आप ख्याल रखें की उनको फिल्में देखना पसंद हो.

1.  मुग़ल-ए-आज़म  (एक बहुप्रतिष्ठित फिल्म जो  पिता और एक बेटे के बीच के संबंध पर केंद्रित था। मुगल-ए-आज़म में पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और मधुबाला ने अभिनय किया।)
2.  शक्ति (रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक पुलिस वाले के बेटे के चारों ओर घूमती है,। फिल्म में दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन थे।)
3.  मासूम ( इस फिल्म में एक पिता की अनोखी कहानी को दिखाया गया है जो काफी मार्मिक है इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह शबाना आज़मी ने मुख्य भूमिका निभाई थी )
4.  अकेले हम अकेले तुम (इस फिल्म में  आमिर खान को ए ऐसे पिता के रूप में दिखाया गया है जिसका उसकी पत्नी यानि मनीषा कोइराला के साथ तलाक हो गया है और वो अपने बच्चे को पालता है)
5.  वक़्त (फिल्म में अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, शेफाली शाह और अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया। यह एक बीमार पिता के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने बेटे को उसकी जिम्मेदारियों का एहसास कराने के लिए अपने घर से बाहर फेंक देता है।)


परिवार के अन्य सदस्यों के मनाए जाने वाले Day’s



Mother’s Day          27 May
Sisters Day              2 August
Brother’s Day          31 May
Sibling’s Day          10 April
Grandparents Day   13 September 


आप अपने पिता को अगर कोई Gift देना चाहते हैं तो ये हैं कुछ सुझाव




1. Saregama Carvaan Portable Music Player with 5000 Preloaded Songs, FM/BT/AUX (Royal Blue)




  • 5000 songs categorised into 130+ dedicated stations
  • Bluetooth, USB and Aux In support FM/AM radio, Android device compatible charger
  • App support - download the Saregama Carvaan app on your Android or iOS mobile phone
  • A rechargeable battery that last up to 5 hours
  • LCD Screen Display
  • All India Service network
  • 12 months in-home warranty support
  • Entire Ameen Sayani's Geetmala
  • Gets easily charged with any android charger,for Assistance Contact_us on: [ 18001027799 ]



2. Samsung Galaxy M40 (Midnight Blue, 6GB RAM, 128GB Storage)




  • 32MP + 8MP + 5MP triple rear camera; 16MP front facing camera; Rear Camera - F Number (Multiple):F1.7 , F2.2 , F2.2
  • 16.00 centimeters (6.3-inch) FHD+ capacitive touchscreen with 2340 x 1080 pixels resolution 16M color support
  • Memory, Storage & SIM: 6GB RAM | 128GB storage expandable up to 512GB with Hybrid slot | Dual nano SIM with dual standby (4G+4G)
  • Android v9 Pie operating system with 2GHz, 1.7GHz Qualcomm Snapdragon SD 675 octa core processor
  • 3500mAH lithium-ion battery, CPU: Upto 2 GHz Octa-core, 11nm1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase
  • Box also includes: Travel Adapter, USB Cable, Type C Earphones, Ejection Pin and User Manual
  • Internet Usage Time(LTE) (Hours): Up to 14; Internet Usage Time(Wi-Fi) (Hours): Up to 14; Video Playback Time (Hours, Wireless): Up to 12; Audio Playback Time (Hours, Wireless): Up to 49; Talk Time (4G LTE) (Hours): Up to 29


3. AE Designs Recliner In Dark Brown





  • Primary Material: Wood
  • Color: Dark Brown, Style: Contemporary
  • Can be installed in minutes without even using a single tool or services of a professional. Installation manual is provided along with the product and also the seller can be contacted for immediate assistance
  • 6 months warranty on any manufacturing defect177 Degrees Reclining Position along with Stunning Design Makes It Ideal For Relaxing
  • JSB HF05 Ultra Foot & Calf Massager for Leg Pain Relief with Human Hands Like Pressing, Heat, Vibration & Reflexology Rollers (Red-Black)


4. JSB HF05 Ultra Foot & Calf Massager for Leg Pain Relief with Human Hands Like Pressing, Heat, Vibration & Reflexology Rollers (Red-Black)




  • Leg Foot Massager Machine for Pain Relief with Rubber Kneading Pads to Effectively Massage Foot Ankle and Calf at the same time
  • Helps Promote Blood Circulation in Men and Women ; Effective in Varicose Veins, Foot Pain Calf Pain, Arthiritis, Knee Pain
  • Leg Massager Machine can recline upto 45 degrees : Use while sitting/reclining
  • Has 3 modes of vibration + 3 modes of kneading, relaxing reflexology vibration plate on sole of foot
  • 1 Year JSB National Warranty ; Door Step Service Available in Most Metro Cities ; Dedicated Customer Support Help Desk


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Top 5 smartwatches for Indian youngsters

Top 5 smartwatches for Indian youngsters आज कल का दौर है,   Smartness का जहां हर बात पे ज़ोर दिया जाता है।  Smart होने का जैसे Smart Phone , ...