Charted Accountant day kab manaya jata hai


चार्टेड अकाउंटेंट दिवस Charted Accountant Day 


shakeeliyaat.blogspot.com202006charted-accountant-day-kab-manaya-jata


हर साल 1 जुलाई के दिन चार्टेड अकाउंटेंट दिवस Charted Accountant Day मनाया जाता है, इसके पीछे वजह ये है की, 1 जुलाई 1949 के दिन Institute of Charted Accounts of India की स्थापना की गई थी. ICAI की संसद में पास एक Act  के तहत स्थापना की गई थी.
            हर साल चार्टेड अकाउंटेंट के सम्मान में 1 जुलाई के दिन चार्टेड अकाउंटेंट दिवस Charted Accountant Day मनाया जाता है, चार्टेड अकाउंटेंट को  एक बहुत ही महत्वपूर्ण पेशे के रूप में देखा जाता है. लगभग हर वित्तीय क्रियाकलापों में इनकी ज़रूरत पड़ती है. ICAI एक National Accounting Body है American Institute of Public Accountants के बाद ICAI दुनियाँ की दूसरी सबसे बड़ी Accounting Body है. ICAI के महत्व को समझते हुए ही भारत सरकार ने 1 जुलाई से GST लागू किया था.

चार्टर अकाउंटेंट Charter Accountant

shakeeliyaat.blogspot.com202006charted-accountant-day-kab-manaya-jata


चार्टर अकाउंटेंट एक बहुत्त ही प्रतिष्ठित पेशा माना जाता है, अगर आप एक चार्टर अकाउंटेंट है तो आपके पास एक सुनेहारा भविष्य है। आपको कहीं भी एक अच्छी ख़ासी नौकरी मिल सकती है, मगर चार्टर अकाउंटेंट बनाना इतना आसान काम नहीं है। इसके लिए चाहिए कठोर परिश्रम चार्टर अकाउंटेंट बनने के लिए आपको तीन परीक्षाएँ पास करनी पड़ती है, पहली CPT ये entrance exam होता है, इसके बाद दूसरी IPCC और Final CA Exam.       

 Common Proficiency Test (CPT)


अगर आप CA के तौर पर काम करना चाहते हैं तो, आपको सबसे पहले  Common Proficiency Test (CPT) को पास करना होगा। उसके बाद ही आप परीक्षा के दूसरे चरण में जाने के काबिल समझे जाते हैं, इस परीक्षा में मुख्यतः Accounting, Mercantile law, General Economics और Quantitative Aptitude विषय होते हैं.

इटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंस कोर्स (IPCC)


वैसे तो परीक्षा का हर चरण महत्वपूर्ण होता है, मगर  इटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंस कोर्स (IPCC) दूसरा और बहुत ही महत्वपूर्ण चरण है। इसमें Accounting, Business & Company Law, Ethics and Communication, Cast Accounting, Taxation, Advance Accounting, IT and Strategic Management Financial Management जैसे विषयों को शामिल किया जाता है. CPT और IPCC के बीच विद्यार्थी को 9 महीने का समय मिलता है तैयारी करने के लिए। अगर आपने IPCC का Exam पास कर लिया फिर आपको किसी CA के पास Internship करना होता है, CA की मुख्य परीक्षा से पहले उम्मीदवार को तीन साल तक Internship करना होता है किसी CA के पास.


क्या हैं आपके पास अवसर

shakeeliyaat.blogspot.com202006charted-accountant-day-kab-manaya-jata


अगर आप एक चार्टर अकाउंटेंट Charter Accountant बन गए तो आप देश-विदेश की कंपनियों में फाइनेंस अकाउंट एवं टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर, अकाउंट मैनेजर, फाइनेंशियल बिजनेस एनालिस्ट, ऑडिटिंगइंटरनल ऑडिटिंग, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ, फाइनेंस डायरेक्टर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, चीफ अकाउंटेंट, चीफ इंटरनल ऑडिटर जैसी पोजिशन पर काम कर सकते हैं.


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Top 5 smartwatches for Indian youngsters

Top 5 smartwatches for Indian youngsters आज कल का दौर है,   Smartness का जहां हर बात पे ज़ोर दिया जाता है।  Smart होने का जैसे Smart Phone , ...